हरदोई : कब्जा छुड़ाने गई राजस्व व पुलिस टीम पर हमला, निशानदेही शुरू होते ही चले ईंट-पत्थर

हरदोई। भरावन में अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम पुन्नापुर मजरा पीपरगांव में वर्तमान ब्लाक प्रमुख की जमीन पर शनिवार को अवैध कब्जा छुड़ाने गयी राजस्व और पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस टीम में दरोगा की कालर पकड़ कर धक्का मुक्की करते हुए वर्दी भी फाड़ दी।

पुलिस मामले को शान्त कराने लगी तो लोगों ने ईंट पत्थर चलाना शुरू कर दिया जिसमें दरोगा सहित पांच पुलिस कर्मियों को चोटें आयीं है, जिनका भरावन सीएचसी पर इलाज किया गया, वहीं राजस्व निरीक्षक ने थाने पर तहरीर देकर पांच पुरुष और पांच महिलाओं पर रिपोर्ट दर्ज करायी है।

राजस्व निरीक्षक रूपचन्द्र द्विवेदी ने थाने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उपजिलाधिकारी के आदेश पर ग्राम पुन्नापुर में अवैध कब्जा छुड़ाने के लिए राजस्व टीम में कानून गो रूपचन्द्र द्विवेदी के साथ चार लेखपाल सुनीत कुमार, कुलदीप कुमार, इन्द्र भूषण, धीरेन्द्र प्रताप और पुलिस टीम में एसआई वीरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल अनूप सिंह, महिला कांस्टेबल रिंका, नीरज और कल्पना शनिवार की दोपहर 2:30 बजे ग्राम पुन्नापुर गये थे। कब्जा छोड़ने को कहते हुए ज्यों ही निशानदेही शुरु की गयी तभी वहां पर ग्राम पुन्नापुर के लाल बहादुर, सुशील, शिव प्रसाद, विकास, व पत्थर ताली का साधू और पुन्नापुर की महिलाएं ऊषा, मालती, रामदेवी, नीतू और कोमल मौके पर आकर विरोध करने लगे।

पुलिस ने शान्त कराने का प्रयास किया तो विपक्षी लोग और उग्र होकर दरोगा के वर्दी की कालर पकड़ लिया और धक्का मुक्की कर वर्दी फाड़ दी तथा लोग ईंट पत्थर चलाने लगे लेकिन मामले को शान्त कराने में पुलिस टीम चोटिल भी हुई।

मामले में पहले से दर्ज हैं एक रिपोर्ट

वर्तमान ब्लाक प्रमुख विनोद सिंह तोमर ने इसी मामले में 21 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि ग्राम पुन्नापुर मजरा पीपर गांव में उनकी जमीन है जिसकी पैमाइश होकर डिग्री हो चुकी है। उस पर लाल बहादुर, सुशील, शिव प्रसाद और विकास चारा मशीन और चारा आदि लगाकर जबरिया कब्जा कर लिया है। मना करने पर गाली गलौज मार पीट पर अमादा हो जाते हैं। विनोद सिंह तोमर ने अपनी रिपोर्ट में झगड़े पर आमादा होने की जानकारी दी थी।

थानाध्यक्ष का कहना है कि कानून गो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस कर्मियों को चोटें आयीं हैं सरकारी कार्य में व्यवधान डाला गया है इसमें कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़े : चिट्ठी में लिखा- ‘हमारे लिए अपनी जिंदगी खराब न करो…’, बेटे संग 13वीं मंजिल से कूदी CA की पत्नी, सुसाइड की वजह आई सामने

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें