
हरदोई। पांच दिन पूर्व हुए विवाह के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता की मृत्यु हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन सास के द्वारा दिए गए अलग-अलग बयान से मामला संदिग्ध नजर आ रहा है।
कोतवाली नगर के वंशीनगर निवासी अजीता सिंह बीएएमएस डिग्री के साथ लखनऊ के हेल्थ सिटी ट्रॉमा सेंटर गोमती नगर में प्रैक्टिस कर रही थी। नगर के सिविल लाइंस स्थित कपड़ा व्यापारी अंकित बाजपेई से उसका पांच दिन पूर्व दो मार्च को प्रेम विवाह हुआ था। अजीता और अंकित स्कूल में साथ पढ़ते थे व दोनों में 15 वर्ष पुराने प्रेम संबंध थे और दोनों ने अपने घर वालों को विवाह के लिए मना लिया था। विवाह के बाद वह ससुराल आ गई।
शुक्रवार को उसकी घर के बाथरूम में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। अजीता सुबह नहाने गई थी, जहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई। काफी देर तक बाहर न आने पर उसे दरवाजा तोड़ कर निकाला गया और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सास के द्वारा पहले करंट व उसके बाद गीजर से गैस रिसने से दम घुटने से मौत की बात कही है। सीओ सिटी अंकित मिश्रा व इंस्पेक्टर कोतवाली संजय त्यागी ने मौके पर निरीक्षण किया व फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य लिए हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।