Hardoi : कौसिया के पास सड़क हादसे में राजेश कुशवाहा की दर्दनाक मौत

Pali, Hardoi : पाली क्षेत्र के निजामपुर गांव निवासी राजेश कुशवाहा की मंगलवार रात कौसिया के पास सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। वह गजहा गांव निवासी राजमिस्त्री के अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे। राजमिस्त्री की भी सड़क दुर्घटना में ही मौत हुई थी। घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम पचदेवरा क्षेत्र के गजहा गांव निवासी राजमिस्त्री राजीव कुमार पुत्र हरि सिंह की राजेपुर थाना क्षेत्र में रिश्तेदारी में जाते समय तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से मौत हो गई थी। मंगलवार को शव गजहा गांव पहुंचा, जिसके बाद परिजन राजीव के शव को अंतिम संस्कार के लिए फर्रुखाबाद के पांचाल घाट ले गए। शव यात्रा में पाली क्षेत्र के निजामपुर गांव निवासी राजेश कुशवाहा भी शामिल थे।

राजीव के अंतिम संस्कार से लौटते समय मंगलवार रात करीब 10 बजे अज्ञात वाहन ने बिल्हौर-कटरा हाईवे पर कौसिया के पास राजेश कुशवाहा की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सवायजपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जैसे ही इस दुर्घटना की सूचना क्षेत्र में पहुंची, चारों ओर शोक की लहर दौड़ गई। राजेश कुशवाहा मौर्य समाज के बड़े नेता थे और वह कई बार जिला पंचायत सदस्य के चुनाव लड़ चुके थे। ग्रामीणों के अनुसार उनके तीन पुत्र और दो पुत्रियां हैं, जिनमें एक पुत्री की शादी हो चुकी है और एक पुत्र नीट की तैयारी कर रहा है। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर उनके समर्थक और शुभचिंतक घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें