
हरदोई । भारतीय रेल द्वारा हरदोई रेलवे स्टेशन को एनएसजी थ्री का स्थान प्राप्त है जिसमे सभी मूलभूत सुविधा यात्रियों को मिलनी चाहिए लेकिन मात्र रेल प्रशासन की फाइलों में ही रेलवे स्टेशन एसजी थ्री है धरातल पर किसी हाल्ट स्टेशन से कम नही दिखता। रेलवे स्टेशन अधिकारियों से मण्डल रेल कार्यालय मुरादाबाद तक अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं साथ ही स्थानीय सांसद जयप्रकाश रावत के भी निर्देशों को नही मानते हैं।
अधिकारियों को रेल यात्रियों और जानवरों में कोई भी अंतर नही दिख रहा है। यात्री जानवरों के साथ बैठकर यात्रा करने पर विवश हैं। मण्डल से स्थानीय रेल अधिकारी वर्तमान में निर्माण कार्य की बात कह कर अपनी जिम्मेदारियां से पल्ला झाड़ लेते हैं। रविवार रात स्टेशन पर यात्री आवारा जानवर के साथ बैठ कर ट्रेन की प्रतीक्षा करते दिखे। नजर आए। प्लेटफार्म एक पर यात्रियों के बैठने के लिए बेंच की कोई भी समुचित व्यवस्थाएं नहीं है जिससे यात्री आवारा जानवरों के साथ जमीन पर बैठकर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे है।
मण्डल रेल प्रबंधक को नही दिखती असुविधाएं, क्यों नहीं हरदोई में होती बैठक
हरदोई रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना से हो रहे निर्माण कार्य को लेकर रेल अधिकारी अपनी जिम्मेदारियां से बच रहे हैं। मण्डल रेल प्रबंधक को असुविधाएं भी नही दिखती और न हरदोई में अधिकारियों के साथ बैठक ही होती है।
रविवार रात रेलवे स्टेशन पर एक ओर अंधेरा तो दूसरी ओर यात्रियों के बैठने के लिए बैंचो की भारी कमी के चलते रेल यात्री छोटे बच्चों के साथ प्लेटफार्म की जमीन पर आवारा जानवरों संग बैठ कर ट्रेन के प्रतीक्षा करते दिखे जिससे बच्चों की सुरक्षा नही हो सकती। प्लेटफार्म संख्या एक हो या दो व तीन शाम होते ही व्यापक रोशनी न होने से अंधेरे में डूब जाता है। जिससे ट्रेन में चढ़ने व उतरते समय दुर्घटना हो सकती है।