Hardoi : पेशेवर जमानतदार गिरोह का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार

Hardoi : जनपद में गंभीर अपराधों में जेल में बंद अभियुक्तों को फर्जी तरीके से जमानत दिलाने वाले पेशेवर जमानतदारों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना कोतवाली शहर में सोमवार को छह पेशेवर जमानतदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों पर गंभीर धाराओं में फर्जीवाड़ा कर अभियुक्तों को जमानत दिलाने का आरोप है, जिसके बाद कई अभियुक्त फरार हो गए थे।

पुलिस के अनुसार थाना कोतवाली शहर में दर्ज मुकदमा संख्या 928/25, धारा 229, 233, 237, 246, 318(4) बीएनएस के तहत विश्वनाथ पाण्डेय, प्रवीण दीक्षित, धर्मेन्द्र, अमित, रामकिशोर और पिंकू उर्फ प्रेमशंकर को नामजद किया गया है। ये सभी आरोपी लंबे समय से पेशेवर रूप से जमानतदार बनकर गंभीर मामलों में बंद अभियुक्तों की जमानत कराते थे।

जांच में सामने आया कि आरोपी फर्जी आधार कार्ड, कूटरचित भू-राजस्व अभिलेख और अन्य जाली दस्तावेजों का उपयोग कर अदालत में जमानत प्रस्तुत करते थे। विशेष रूप से आरोपी पिंकू उर्फ प्रेमशंकर कचहरी परिसर में प्रार्थना पत्र लिखने का कार्य करता था और इसी आड़ में जमानतदारों की व्यवस्था कराता था।

एएसपी पूर्वी सुबोध गौतम ने बताया कि भूमि अभिलेख सत्यापन के दौरान यह फर्जीवाड़ा सामने आया। जांच में पाया गया कि आरोपी दूसरे व्यक्तियों की भूमि के कागज़ों पर अपने फोटो लगाकर जमानत कराते थे। आंकड़ों के अनुसार विश्वनाथ पाण्डेय और प्रवीण दीक्षित ने दो-दो, धर्मेन्द्र ने दो, अमित ने तीन, रामकिशोर ने 13 और पिंकू ने एक मामले में फर्जी जमानत कराई है।

शहर कोतवाल संजय त्यागी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई को न्यायिक प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास सहित अन्य मामलों की भी गहन जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें