
हरदोई। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय की अनुशंसा पर बिलग्राम मल्लावां विधानसभा क्षेत्र का विधानसभा अध्यक्ष पद अधिवक्ता प्रेम कुमार अग्निहोत्री को सौंपा गया है। जिला अध्यक्ष रामदास दीक्षित ने प्रदेश नेतृत्व द्वारा अनुमोदित पत्र अग्निहोत्री को सौंपा, साथ मे यदुनाथ सिंह यादव उर्फ सुभाष यादव एडवोकेट भी उपस्थित रहे। प्रेम कुमार अग्निहोत्री स्व. राधेश्याम अग्निहोत्री के पुत्र एवं ग्राम सदरपुर थाना बिलग्राम के मूल निवासी हैं।
सूत्र बताते हैं कि वे कांग्रेस पार्टी में रहते हुए माधोगंज ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, लेकिन कांग्रेस की लगातार गिरती साख और नेतृत्व की निष्क्रियता से व्यथित होकर उन्होंने रालोद का दामन थाम लिया। उनकी इस नयी पारी को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर यह जिम्मेदारी सौंपी गई है और अग्निहोत्री संगठन को नई मजबूती देंगे, लेकिन राजनीतिक गलियारों में सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या यह नियुक्ति संगठन की मजबूती का संकेत है या मात्र दल-बदल की राजनीति का नतीजा? स्थानीय कार्यकर्ताओं में उत्साह जरूर दिखाई दे रहा है।
आलोचक मानते हैं कि रालोद बार-बार पुराने नेताओं को कांग्रेस से तोड़कर लाने में तो सफल हो रहा है। युवाओं और नये चेहरों को आगे लाने में विफल है। इससे पार्टी की छवि पुराने कांग्रेसियों का ठिकाना बनती जा रही है। प्रेम कुमार अग्निहोत्री ने कहा कि वे चौधरी चरण सिंह और चौधरी अजीत सिंह की विचारधारा पर चलते हुए पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। फिलहाल, उनकी नियुक्ति से कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार हुआ है, लेकिन आने वाले समय में यह देखना होगा कि यह जोश रालोद के लिए वास्तविक जनसमर्थन में बदलता है या नहीं।
यह भी पढ़े : New GST Rules : जीएसटी में बदलाव के बाद पीएम मोदी ने लिखा संदेश, कहा- ‘आम लोगों के लिए ये राहत वाला कदम’