
शाहाबाद, हरदोई। प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा और सुशासन के आठ वर्ष पूर्ण होने पर तहसील प्रांगण में त्रिदिवसीय समारोह के दूसरे दिन बुधवार को एसडीएम द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व छह माह पूर्ण कर चुके बच्चों का आन्नपराशन किया गया। शासन के निर्देश पर तहसील और ब्लॉक स्तर पर त्रिदिवसीय समारोह आयोजन में गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की गोद भराई योजना के रूप में मनाया गया।
एसडीएम डा दीक्षा जोशी ने आगनवाड़ी कार्यकत्री राममूर्ति के क्षेत्र की महिला रामेश्वरी को गोद भराई में पोषण किट प्रदान की। आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रत्येक माह की 19 तारीख को छह माह के बच्चों का अन्नप्राशन कराने के शासन के निर्देश हैं। एसडीएम श्रीमती जोशी ने आंगन वाड़ी जानकी देवी के क्षेत्र की छह माह की बच्ची देविका और छह माह के बच्चे रचित को खीर खिलाकर उनका अन्नप्राशन कराया। एसडीएम ने कहा इससे बच्चों के कुपोषण को रोकने में सहायता मिलती है।इस अवसर पर तहसील कर्मचारी और आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।