
- कई थानों में दर्ज थी एफआईआर, गिरोह बनाकर करता था चोरी व अन्य अपराध
हरदोई। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, अभियुक्त पर दो सप्ताह पूर्व कोतवाली शाहाबाद में गैंगस्टर एक्ट की एफआईआर हुई थी, अभी भी चार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार 17 मार्च को कोतवाली शाहाबाद में इंस्पेक्टर ने रिजवान पुत्र साबिर निवासी ग्राम मलकापुर सहित पांच आरोपियों पर आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिए संगठित रूप से गिरोह बनाकर चोरी करने जैसे अपराध करने व समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त रहने पर गैंगस्टर एक्ट की एफआईआर लिखी थी।
बुधवार को थाना पाली की पुलिस ने एफआईआर में शातिर बदमाश रिजवान पुत्र साबिर को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया है, जहां से उसे जेल भेजा गया। एसएचओ ने जानकारी दी कि रिजवान पर कई थानों में एफआईआर हैं, व इसके ऊपर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस टीम में एसएचओ सहित तीन कांस्टेबल भी उपस्थित रहे। गिरोह में शेष चार आरोपी की तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।