
हरदोई, भरावन। अतरौली थाना क्षेत्र के सहगवा से लापता छात्र पुलिस ने बरामद किया है। 14 अप्रैल को समय करीब एक बजे सहगवा स्थिति मदरसा बदरुलउलूम के प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाला छात्र मोहम्मद जिशान पुत्र मो इरशाद निवासी सागरगढ़ी विक्रमसेन से बिना बताए कहीं चला गया था। जिस पर छात्र के पिता ने 20 अप्रैल को अतरौली थाने में लिखित प्रार्थना पत्र दिया था।
पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत सीओ सण्डीला और अतरौली थाने की टीम का गठन करते हुये आस पास खोजबीन आरंभ की गई। सोमवार को लापता छात्र मोहम्मद जीशान को पुलिस टीम ने सकुशल बरामद कर लिया। थाना प्रभारी मार्कण्डेय सिंह ने बताया छात्र मोहम्मद जीशान को पिता मो. इरशाद के सुपुर्द कर दिया गया है। बच्चे को पाकर मां भावुक हो गई।