हरदोई : ऑपरेशन स्माइल के तहत लापता छात्र को पुलिस ने किया बरामद, परिजनों को सकुशल सौंपा

हरदोई, भरावन। अतरौली थाना क्षेत्र के सहगवा से लापता छात्र पुलिस ने बरामद किया है। 14 अप्रैल को समय करीब एक बजे सहगवा स्थिति मदरसा बदरुलउलूम के प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाला छात्र मोहम्मद जिशान पुत्र मो इरशाद निवासी सागरगढ़ी विक्रमसेन से बिना बताए कहीं चला गया था। जिस पर छात्र के पिता ने 20 अप्रैल को अतरौली थाने में लिखित प्रार्थना पत्र दिया था।

पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत सीओ सण्डीला और अतरौली थाने की टीम का गठन करते हुये आस पास खोजबीन आरंभ की गई। सोमवार को लापता छात्र मोहम्मद जीशान को पुलिस टीम ने सकुशल बरामद कर लिया। थाना प्रभारी मार्कण्डेय सिंह ने बताया छात्र मोहम्मद जीशान को पिता मो. इरशाद के सुपुर्द कर दिया गया है। बच्चे को पाकर मां भावुक हो गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories