हरदोई : ट्रक बचाने के प्रयास में पेड़ से टकराई पुलिस की जीप, थानाध्यक्ष सहित 3 पुलिसकर्मी घायल

  • ट्रक बचाने के प्रयास में पुलिस की जीप पेड़ से टकराई
  • हादसे में थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मी घायल
  • हरपालपुर थाना क्षेत्र में अरवल थाने की पुलिस टीम हुई सड़क दुर्घटना का शिकार

सवायजपुर, हरदोई। हाईवे पर ट्रक को बचाने के प्रयास में पुलिस की जीप पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में जीप सवार थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में चल रहा है।

कटरा बिल्हौर हाईवे पर कोतवाली हरपालपुर क्षेत्र के शेखपुरा गांव के पास सवायजपुर से जोनल चेकिंग करके लौट रही पुलिस की जीप एक तेज रफ्तार ट्रक को बचाने के प्रयास में संतुलन खोकर पेड़ से टकरा गई। तेज टक्कर में वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया व उसमें सवार अरवल थानाध्यक्ष विवेक वर्मा, पुलिस कर्मी विवेक कुमार और अंकुर गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और ग्रामीण ने घायलों को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर भेजा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत गंभीर देखकर उन्हें हरदोई मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय भेजा गया। पुलिस टीम का हाल जानने के लिए मौके पर पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे