
सवायजपुर (हरदोई)। सवायजपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक अनोखा मामला सामने आया, जहां पुलिस द्वारा चालान काटे जाने से नाराज लाइनमैन ने पूरे थाने की बिजली काट दी।
जानकारी के अनुसार, सवायजपुर पावर हाउस में तैनात लाइनमैन उपेंद्र यादव अपनी मोटरसाइकिल से फॉल्ट सही करने जा रहे थे। उसी दौरान सवायजपुर पुलिस टीम के सवायजपुर के वृंदावन चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान उन्होंने लाइनमैन को बिना हेलमेट देखा और चालान काट दिया।
लाइनमैन के मुताबिक उसने बार-बार समझाने की कोशिश की कि वह ड्यूटी पर हैं और हेलमेट बार-बार लगाने-उतारने से परेशानी होती है, लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी। इससे नाराज होकर उन्होंने अवर अभियंता को इस मामले की जानकारी दी।
इसके बाद अवर अभियंता ने लाइनमैन को थाने ले जाकर थाने की लाइट कटवा दी। जब थाना थाने की लाइट कटी तो पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस और बिजली विभाग के इस टकराव ने इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया है।