हरदोई : पुलिस ने आपरेशन मुस्कान को दी नई मुस्कान

हरदोई। पिहानी में शासन द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत रविवार को अलीमा 3 वर्षीय पुत्री सिराजुद्दीन, निवासी ग्राम पंडरवा किला, थाना पिहानी, अपनी माता हीना के साथ कस्बा पिहानी में मो0 नागर स्थित छोटे पुत्र नासिर के घर आई थी। खेलते-खेलते बच्ची घर से बाहर निकल गई। परिजनों ने खोजा तो मिली नहीं जिस पर थाना पुलिस को सूचना दी गई, स्थानीय पुलिस ने सीएचसी पिहानी के पास से बच्ची को सकुशल बरामद कर उसकी माता को सुपुर्द कर दिया। हीना अपनी बच्ची को पाकर अत्यंत प्रसन्न और भावुक हुई।

थाना पिहानी पुलिस के इस सराहनीय कार्य की उपस्थित लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। बालिका को बरामद करने वाली टीम में उप निरीक्षक दीक्षा यादव, कांस्टेबल प्रफुल्ल यादव, कांस्टेबल आनंद शुक्ला थे। आम जनमानस में भी थाना पिहानी पुलिस के इस कार्य की काफी सराहना की जा रही है अभी दो-तीन दिन पूर्व भी इसी तरह से किसान बाजार से गुम हुई बालिका को पुलिस ने खोज कर परिजनों के सुपुर्द किया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें