
दो चोर बिलग्राम के व एक है फर्रुखाबाद का
बिलग्राम, हरदोई । जिले में अपराध की रोकथाम, चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं पर रोक लगाने के क्रम में शुक्रवार को थाना बिलग्राम पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चोरी करने वाले तीन आरोपितों को चोरी के माल व घटना में प्रयुक्त एक ई-रिक्शा सहित गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष राकेश सिंह यादव ने बताया 24 व 25 मार्च की रात्रि में अभियुक्तों द्वारा थाना बिलग्राम क्षेत्र के अजन्ता बुद्ध बिहार बिलग्राम के कमरे का ताला तोडकर चोरी की गयी थी। गिरफ्तार आरोपितों में फहीम पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला कासूपेट कस्बा व थाना बिलग्राम व मोहित पुत्र बालकराम निवासी बेहरुपुर राबी थाना कमालगंज फर्रुखाबाद व राजेश कुमार झिगावन निवासी नटपुरवा थाना बिलग्राम के पास से पुलिस को एक घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा, लोहे की सरिया, दो गेट फ्रेम के दो खिड़की बरामद हुईं हैं।