
बिलग्राम, हरदोई । थाना बिलग्राम पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तों को 370 ग्राम अफीम व मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश से जिले में अवैध नशीले पदार्थ के निर्माण, बिक्री व परिवहन करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में सोमवार को थाना बिलग्राम पुलिस टीम ने तीन अभियुक्तों को 370 ग्राम अफीम व मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया अभियुक्त अवध बिहारी पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम कोईलाई थाना सांडी, रामजीवन पुत्र रामनरायण निवासी ग्राम हरिगंज थाना मल्लावां, अनिल कुमार पुत्र शिवराज निवासी ग्राम दूरजनापुर थाना कोतावाली शहर जनपद कन्नौज को 370 ग्राम अफीम व मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। बताया कि तीनों व्यक्ति पर एफआईआर पंजीकृत की गई है।