
बिलग्राम, हरदोई । पीड़िता द्वारा थाना बिलग्राम पर तहरीर दी कि शनिवार को हरीश चौधरी पुत्र स्व० विजेन्द्र सिंह निवासी कस्बा खुर्जा जनपद बुलंदशहर सहित चार लोगों द्वारा जबरन शादी करने का दबाव बनाने के लिये परिजनों के साथ मारपीट व गाली-गलौज की गई।
पीड़िता की दी गई तहरीर के आधार पर थाना बिलग्राम पर एससी/एसटी बनाम नामजद सहित चार लोगों पर मामला पंजीकृत किया गया।थाना बिलग्राम पुलिस द्वारा अभियोग में नामजद आरोपित हरीश चौधरी पुत्र स्व० विजेन्द्र सिंह निवासी कस्बा खुर्जा जनपद बुलंदशहर को गिरफ्तार किया गया है।
मामले पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिलग्राम राकेश यादव ने बताया कि दर्ज मामले में शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
यह भी पढ़ें – आतंकवाद के खिलाफ नहीं होगी ढिलाई : एयरफोर्स ने दिया साफ संकेत…अभी और भी बाकी है, पाकिस्तान में मचा हड़कंप
https://bhaskardigital.com/there-will-be-no-leniency-against-terrorism-air-force-gave-a-clear-signal-more-is-yet-to-come-there-is-panic-in-pakistan/