
बिलग्राम, हरदोई । कोतवाली क्षेत्र में महिला के साथ गाली गलौज कर रहे दबंग ने उसके देवर पर लाइसेंसी राइफल से फायर किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लाइसेंसी हथियार सहित आरोपित को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की है।
बिलग्राम कोतवाली पुलिस द्वारा मु.अ.सं. 157/25 धारा 109/352/351 (3) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में बिलग्राम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेश यादव ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 06 अप्रैल को वादी अनिल कुमार यादव पुत्र लवकुश यादव निवासी ग्राम बेरूआ निजामपुर थाना बिलग्राम जनपद हरदोई द्वारा थाना बिलग्राम पर तहरीर दी गयी कि अभियुक्त साहबलाल पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम बेरूआ निजामपुर थाना बिलग्राम जनपद हरदोई द्वारा उसकी भाभी के साथ गाली-गलौज की गई।
पीड़ित द्वारा आरोपित से गाली-गलौज करने के लिये मना करने पर साहबलाल ने अपनी लाइसेंसी राइफल से फायर झोंक दिया। पूरे मामले को लेकर पीड़ित की तहरीर पर थाना थाना बिलग्राम पर मु.अ.सं. 157/25 धारा 109/352/351(3) बीएनएस बनाम उपरोक्त नामजद पंजीकृत किया गया था।
जिसके बाद थाना बिलग्राम पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित आरोपित साहबलाल पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम बेरूआ निजामपुर थाना बिलग्राम को घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी राइफल सहित थाना क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया है।
अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पुलिस ने प्रचलित बताई है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार यादव,उ.नि. अरविंद यादव व का. विकास चौधरी थाना बिलग्राम शामिल रहे।