हरदोई : गोवध निवारण अधिनियम में वांछित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलग्राम, हरदोई । बिलग्राम थाने में 18 मई 2024 को लिखित शिकायत करी गई कि दो व्यक्ति अव्यवस्थित तरीके से एक ट्रक में गोवंशों को भरकर कहीं ले जा रहे हैं। पुलिस टीम ने ट्रक को घेरकर उसे कब्जे में ले लिया तथा गायों को उतारकर गोशाला भिजवाया जिसमे से ट्रक में तीन गायें मृत पाई गईं थी। पुलिस टीम ने शिकायत के आधार पर वांछित आरोपितों के विरुद्ध गोहत्या निवारण अधिनियम तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा में एफआईआर पंजीकृत की थी।

पुलिस टीम ने मामले में फरार आरोपित अंजू अली पुत्र मंसूर अली निवासी ग्राम गाजीपुर थाना गाजीपुर जिला फतेहपुर को बुधवार में गिरफ्तार किया है व आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार, अति निरीक्षक हाकिम सिंह, हेड कांस्टेबल रजनीश, कांस्टेबल शिव कुमार और कांस्टेबल विवेक कुमार, बिलग्राम उपस्थित रहे जिन्होंने गोहत्या रोकने व गोवंशों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों के लिए ऐसी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना आवश्यक है।

इस मामले में बिलग्राम पुलिस टीम की त्वरित प्रतिक्रिया सराहनीय है और इस तरह के जघन्य कृत्यों को रोकने के लिए एक मिसाल कायम करती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर