
हरदोई। पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
घटना अनुसार रोहित कुमार त्रिवेदी निवासी सण्डीला ने मंगलवार को थाना कासिमपुर में शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात चोर ने उनकी मोटरसाइकिल चुरा ली काम से जाते समय जब वे रास्ते में शौच के लिए रुके थे, पुलिस ने एफआईआर पंजीकृत कर जांच आरंभ की है।
एसपी नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर जिले में चलाये गए नाकाबंदी अभियान में सण्डीला पुलिस ने बेनीगंज मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को रुकने का इशारा किया लेकिन वह मोटरसाइकिल से भागने लगा और राजकीय पॉलिटेक्निक के पास गिर पड़ा। खुद को घिरा देख उसने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की, जवाबी कार्रवाई में शहनूर पुत्र इशहाक निवासी कांशीराम कॉलोनी सण्डीला गोली लगने से घायल हो गया, जिसको मौके से गिरफ्तार कर उपचार हेतु सीएचसी सण्डीला भेजा गया।
पुलिस ने शहनूर के पास से एक तमंचा, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। पूछताछ में उसने पूर्व में सण्डीला क्षेत्र में हुई बड़ी चोरी की घटना में संलिप्तता बताई, जिसमें नकदी, आभूषण व लाइसेंसी रिवॉल्वर चोरी हुई थी। उसके अन्य साथियों को पहले ही पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर चुकी है। शहनूर के कई चोरी की वारदातों में वांछित होने पर 25 हजार का इनाम घोषित था। कोर्ट द्वारा उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया है।
यह भी पढ़े : हत्यारा डॉक्टर! सीरियल किलर ने किए 100 से ज्यादा मर्डर, मगरमच्छों को खिलाता था लाशें










