
- 12 नामजद व 25-30 अज्ञात पर पंजीकृत हुई थी एफआईआर, 19 आरोपी पेश हुए न्यायालय में
हरदोई । थाना बेनीगंज पुलिस द्वारा क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पूर्व घटनाक्रम अनुसार सात अप्रैल 2025 को थाना बेनीगंज क्षेत्र के ग्राम भैनगांव में कुछ व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति सरपंच महावत निवासी अटिया मझिगवाँ थाना बेनीगंज जनपद हरदोई व वर्तमान पता निवासी ग्राम पलिया पुरवा थाना खीरी जनपद लखीमपुर खीरी को अभियुक्त 12 नामजद व 25-30 अज्ञात अभियुक्त ने लाठी-डण्डों से सिर पर वार कर घायल किया था।
पुलिस ने एम्बुलेंस द्वारा घायल सरपंच को सीएचसी कोथावां भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। सरपंच की पत्नी निर्मल की तहरीर पर थाना बेनीगंज की पुलिस ने 12 नामजद अभियुक्त व अन्य 25-30 अज्ञात अभियुक्त पर एफआईआर पंजीकृत की गई थी। हत्या की घटना पर एसपी नीरज कुमार जादौन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस टीम को घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश भी दिए गए थे।
गुरुवार को बेनीगंज पुलिस द्वारा एफआईआर सम्बन्धित नामजद अभियुक्त मुल्ला पुत्र किशोर, बसंत पुत्र रामपाल तथा प्रकाश में आए अभियुक्त सौरभ पुत्र रामपाल, अजय पुत्र सर्वेश सभी निवासी ग्राम नटपुरवा मजरा अटिया मझिगवां थाना बेनीगंज को गिरफ्तार किया गया है। घटना में संलिप्त 19 अभियुक्त न्यायालय के पेश किये गए है। पुलिस टीम द्वारा शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।