हरदोई : पुलिस व प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, जाम से निजात पाने के लिए लोगों ने की थी शिकायत

  • जाम से तंग आ चुका है आम जनमानस पुलिस से की थी शिकायत

शाहाबाद, हरदोई । नगर में अतिक्रमण से जगह-जगह लगने वाले जाम को से तंग आ चुके आम जनमानस को राहत दिलाने के लिए प्रशासन व पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

कोतवाल बृजेश कुमार राय के नेतृत्व में नगर पालिका टीम के साथ बुधवार को नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें व्यापारियों द्वारा किया गया अतिक्रमण हटवा दिया गया है। नगर के मुख्य बाजार, बासित नगर रोड, बड़ी बाजार, घंटाघर, घी मंडी तिराहा व चौक आदि क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया।

इस क्षेत्र में अतिक्रमण के कारण से दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती थी। इससे आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। स्कूली वाहन भी जाम में फंस जाते थे, जिससे बच्चों को स्कूल आने जाने में परेशानी होती थी।

कुछ लोगों द्वारा इसकी शिकायत कोतवाल से की गई थी जिसके बाद उन्होंने नगर पालिका के सहयोग से अतिक्रमण हटाओ अभियान का आरंभ किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें