हरदोई : दर्द की दवा लेने गया था मरीज, गलत इंजेक्शन लगने से मौत, अस्पताल सील

हरदोई। दर्द की दवा लेने आए मरीज को अस्पताल में भर्ती कर गलत इंजेक्शन दे दिया गया। जिससे मरीज की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। नाराज परिजनों ने हंगामा शुरू किया तो स्वास्थ्य विभाग ने अवैध अस्पताल को सील कर दिया है।

बुधवार सुबह 10 बजे सवायजपुर थाना क्षेत्र के संझारा निवासी बड़े सिंह अपने पैर के दर्द की दवा लेने जिला मुख्यालय आए थे। कोतवाली सिटी के सांडी चुंगी निकट स्थित न्यू लाइफ हॉस्पिटल में दिखाने पर उन्हें इलाज की सलाह दी गई थी।

परिजनों ने बताया अस्पताल में डॉक्टरों ने बिना जानकारी दिए बड़े सिंह को भर्ती किया और दोपहर एक बजे उन्हें एक गलत इंजेक्शन दिया गया जिससे उनकी हालत बिगड़ी और मृत्यु हो गई। मृतक के परिजन कुलदीप सिंह यादव ने आरोप लगाया कि अस्पताल संचालक उनके पड़ोस के रहने वाले है व किसी रंजिश को लेकर ऐसा इंजेक्शन दिया गया हो जिससे उनकी मृत्यु हो गई। आक्रोशित परिवार ने अस्पताल में हंगामा किया।

मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने परिवार को समझाने का प्रयास किया। कुलदीप सिंह यादव द्वारा सीएमओ को किए गए फ़ोन उपरांत सीएमओ के निर्देश पर आए नोडल अधिकारी डॉ. मनोज कुमार सिंह ने जांच में न्यू लाइफ हॉस्पिटल के पंजीकृत न होने पर अवैध रूप से संचालन को लेकर सील कर दिया व मेडिकल एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कराने का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल