
- दो ट्रक, 10 ई-रिक्शा व तीन वैन पर लगा जुर्माना
हरदोई । मुख्यमंत्री एवं परिवहन आयुक्त के आदेश से जिले में वाहनों की सघन जांच अभियान को चलाते हुए एक दर्जन से अधिक वाहनों पर लगभग ढाई लाख से अधिक जुर्माना वसूला गया है। जिले मे बिना पंजीकृत एवं 18 साल से कम आयु के वाहन चालक के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही को लेकर परिवहन विभाग ने कड़ाई करते हुए कार्यवाही में तेजी दिखाई है, इसे लेकर जिले मे प्रवर्तन कार्रवाई की गई है।
एआरटीओ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए पहले लीफलेट व पैम्फलेट का वितरण किया गया। बताया कि “यात्री कर अधिकारी” विवेक सिंह द्वारा 15 चालान किए गए जिसमे ट्रक ई रिक्शा शामिल रहे। यात्री कर अधिकारी श्री सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दो ट्रक ओवरलोड में एक पर 54 हजार व दूसरे पर 55 हजार जुर्माना लगाया गया है।
बताया कि इसके अतिरिक्त दस ई रिक्शा को नियमों में न चलने पर कुल एक लाख 10 हजार जुर्माना लगाया गया है। यात्री कर अधिकारी ने कहा कि तीन वैन कॉमर्शियल उपयोग करते हुए सड़को पर मिली, इन गाड़ियों पर 45 हजार का जुर्माना लगाया गया है। इस प्रकार कुल 15 वाहनों से दो लाख 64 हजार जुर्माना वसूला गया है।