हरदोई : दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की परामर्श संगोष्ठी में अभिभावकों ने किया सहभाग

हरदोई : ब्लॉक संसाधन केंद्र संडीला में बुधवार को दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को लेकर परामर्श संगोष्ठी का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. बृजेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में संपन्न हुआ, जिसमें दिव्यांग बच्चों सहित कुल 50 अभिभावकों ने सहभाग किया। संगोष्ठी का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की शिक्षा, समावेशी विकास एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी देना था।

संगोष्ठी का शुभारंभ दिव्यांग बच्चों द्वारा मां सरस्वती की वंदना से किया गया, जिससे वातावरण श्रद्धामय और प्रेरणादायक बना। कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन अनुज कुमार शुक्ला ने दिव्यांगता की समय पर पहचान, रोकथाम के उपायों तथा सहायक उपकरणों की उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी दी। बताया कि यदि बच्चों की विशेष आवश्यकताओं की पहचान समय रहते कर ली जाए, तो उनकी शिक्षा और सामाजिक विकास को प्रभावी रूप से सुनिश्चित किया जा सकता है।

विकासखंड की विशेष शिक्षिका शिखा सिंह ने दिव्यांग बच्चों के हित में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं, छात्रवृत्तियों, आवागमन सुविधाओं और विशेष शिक्षण सुविधाओं के बारे में जानकारी देकर प्रेरित किया कि योजनाओं का लाभ उठाकर अपने बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ें। वहीं अभिभावकों ने भी अपने अनुभव साझा किए।

ये भी पढ़ें: कासगंज: नवोदय विद्यालय में छात्रों ने खोली अव्यवस्थाओं की पोल, शिक्षा और सुविधा दोनों बेहाल

महिला सिपाही की मौत बनी मिस्ट्री, यूपी में फिर उठे सुरक्षा पर सवाल, जांच में जुटी पुलिस

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल