
हरदोई : बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुतलूपुर के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। कटरा-बिल्हौर नेशनल हाईवे पर स्थित एक निजी नर्सिंग होम के सामने सांडी रोड की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सामने से आ रही बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार ग्राम सखेडा निवासी प्रदीप पुत्र दीनदयाल और जुगल किशोर पुत्र करन की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही डायल 112 की पीआरवी 6465 और उसके बाद पीआरवी 6466 पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर सीएचसी भेजा। दोनों की पहचान उनके मोबाइल फोन से हुई। बताया जा रहा है कि जुगल किशोर सावन के त्योहार के लिए अपनी बेटी के घर, अहिरोरी ब्लॉक के ग्राम मल्हारी लालपुर जा रहे थे। बाइक चलाना न आने के कारण वे अपने पड़ोसी प्रदीप राठौर को साथ ले गए थे। जुगल किशोर के चार बेटे हैं, जबकि प्रदीप राठौर की तीन बेटियां हैं। हादसे की खबर मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।
पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से शुरू कर दी है एवं शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: मेरठ: ट्रक से टायर चुराकर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़, पांच गिरफ्तार
AI News : ये 40 नौकरियां हैं AI प्रहार से सुरक्षित, माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट ने बताया भरोसेमंद सच











