
- दो लाख 33 हजार मीट्रिक टन खरीदा जाएगा धान
Hardoi : धान खरीद की तैयारी आरंभ है। जिले में अब तक 86 धान क्रय केंद्रों को धान खरीद के लिए अनुमोदन दिया गया है। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी निहारिका ने जानकारी दी कि एक अक्टूबर से सरकारी क्रय केंद्रों पर धान खरीद की जाएगी। उन्होंने किसानों से अपील कर कहा कि वह अपना पंजीकरण करा लें क्योंकि विभागीय पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले किसान ही धान बेंच सकेंगे। उन्होंने बताया जिले को धान खरीद का दो लाख 33 हजार मीट्रिक टन लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
धान खरीद आरंभ होते ही किसान अपना धान क्रय केंद्र पर ला सकते हैं। धान बिक्री के लिए किसान को अपना आधार, खतौनी एवं मोबाइल नंबर का उपयोग कर विभागीय वेबसाइट पर पंजीकरण करवाना होगा। क्रय केंद्र पर धान बेंचने वाले किसानों को कॉमन धान का मूल्य 2369 रुपये प्रति क्विंटल एवं ग्रेड ए धान का भुगतान समर्थन मूल्य 2389 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किया जाएगा। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया बताया कि केंद्र पर 17 प्रतिशत से अधिक नमी वाला धान नहीं खरीदा जाएगा। ऐसे में किसान किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए धान सुखा कर लाएं।
कहा कि धान खरीद के लिए नमित पीसीएफ, पीसीयू, यूपीएसएस, एफसीआई, मार्केटिंग व मण्डी को केंद्र लगाने की अनुमति दी गई है जिन एजेंसियों की केंद्रवार संख्या निर्धारि करने का कार्य जारी है। बताया कि सभी मण्डी हरदोई, शाहाबाद, सांडी, माधौगंज व सण्डीला में किसानों को पंजीकरण कराने के लिए केंद्र खोले जा रहे हैं जहां प्रातः 10 बजे से दो बजे तक किसान अपना पंजीकरण कर सकते हैं।










