हरदोई : अनियंत्रित स्कॉर्पियों के पलटने से एक युवक की मौत, दो गंभीर घायल

हरदोई। लखनऊ से हरदोई आते समय तेज रफ्तार एक स्कॉर्पियो के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटने से उसमें सवाल तीन व्यक्तियों में एक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें जिला चिकित्सालय इलाज के लिए भर्ती कराया गया। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात लखनऊ हरदोई हाईवे पर बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोपीपुरवा गांव के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो लखनऊ से आ रही थी। अचानक संतुलन बिगड़ने से स्कॉर्पियो सड़क किनारे पलट गई। सूचना पर पहुंची बघौली थाना क्षेत्र पुलिस तथा 112 की टीम ने घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया।

सड़क दुर्घटना में कोतवाली नगर हरदोई के मुन्ने मियां चौराहा निवासी गुल्लू नेता के बेटे अरमान सिद्दीकी उम्र 22 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई व उसके अन्य दो साथी गंभीर रूप से घायल हुए जिनका अस्पताल में इलाज हो रहा है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई