हरदोई : बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक की मौत, तीन घायल

भरावन, हरदोई। अतरौली-सण्डीला मार्ग पर कनौरा स्थित जिंद बाबा के पास दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई व तीन अन्य लोग घायल हो गए।

अतरौली थानाक्षेत्र के ढ़िकुन्नी निवासी उमेश 24 वर्ष अपने चचेरे भाई अमित 25 वर्ष के साथ बाइक पर अतरौली से घर लौट रहा था। कनौरा के पास सामने से आ रही बाइक पर सवार गंगापुर निवासी सुमित 23 वर्ष और राजकुमार से उनकी टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। हेलमेट नहीं पहनने के कारण उमेश की मौके पर ही मौत हो गई। अमित, सुमित और राजकुमार को गंभीर चोटें आईं। घायलों को सीएचसी भरावन से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

[ मृतक की फाइल फोटो ]

मृतक उमेश दो भाइयों में छोटा था और दिल्ली में सिलाई का काम करता था। इंस्पेक्टर मारकंडेय सिंह ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें – भारत में कोविड के नए वेरिएंट्स की दस्तक : अब नोएडा में सामने आया मामला, 55 वर्षीय महिला पाई गई संक्रमित
https://bhaskardigital.com/new-variants-of-covid-knock-in-india-now-a-case-has-come-up-in-noida-55-year-old-woman-found-infected/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

25 से 30 मई तक भयंकर बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार किस संकट में फंसी? कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी