
सण्डीला, हरदोई । सण्डीला व बेनीगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने घर में घुसकर लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से अवैध शस्त्र, लूटे गए आभूषण तथा एक कार बरामद की है।
27 मार्च की रात तीन बजे के आसपास सण्डीला थाना क्षेत्र के ग्राम थानगांव में हुई घटना में अज्ञात बदमाशों ने एक महिला संपत्ति देवी उसकी पुत्री वंदना पर हमला कर आभूषण लूट लिए। घायल महिला और उसकी पुत्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे लखनऊ भेजा गया व पुत्री की हालत स्थिर है।

सूचना पर एसपी नीरज कुमार जादौन ने गुरुवार को घटना स्थल का निरीक्षण कर पुलिस टीमों को घटना खुलासे के निर्देश दिए। 27 मार्च की रात पुलिस टीम ने बेनीगंज-सण्डीला मार्ग पर बेरूआ मोड के पास एक संदिग्ध कार को रोकने की प्रयास करने पर कार सवार बदमाश भागने लगे व उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर की गई फायरिंग का जवाब देते हुए पुलिस की फायरिंग में सीतापुर के एक बदमाश मो. वकील के पैर में गोली मारी जबकि दूसरे बदमाश पिंकू को गिरफ्तार किया गया जबकि दोनों कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए दो जोड़ी झुमके, दो सोने की चेन, एक जोड़ी टॉप्स, दो तमंचे (.315 बोर) और दो जिंदा व दो खोखा कारतूस, एक वैगनआर कार (UP 32 पीके 4095) बरामद की हैं। मुठभेड़ की सूचना पर एसपी नीरज कुमार जादौन भी घटनास्थल पर पहुंचे।