
- सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिवार को दी सांत्वना
- दोनों हैं सगे भाई, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
सवायजपुर, हरदोई। खेत से घर जा रहे दो भाई ट्रैक्टर की टक्कर लगने से घायल हो गए जिन्हें स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां एक भाई की मृत्यु हो गई व दूसरा गंभीर रूप से घायल है। शुक्रवार की रात अरवल थाना क्षेत्र के बंजरियन पुरवा निवासी राजेंद्र का पुत्र आशीष अपने भाई विकास के साथ खेत से वापस घर जा रहा था।
करनपुर गांव के पास देर रात एक ट्रैक्टर के टक्कर मारने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर में भर्ती कराया गया, जहां आशीष की मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर के पीछे रीपर मशीन भी लगी थी।
चालक ट्रैक्टर व रीपर मशीन छोड़कर भाग गया मृतक आशीष मंसूरपुर गांव स्थित विद्यालय में कक्षा चार का छात्र था और सात भाइयों में चौथे नंबर पर था। जानकारी मिलने पर सीओ हरपालपुर शिल्पा कुमारी घटनास्थल पर निरीक्षण कर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना देकर ट्रैक्टर चालक पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। सीओ ने जानकारी दी कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर ट्रैक्टर को कब्जे में लिया है।