
हरदोई । एक सड़क दुर्घटना में कार की बाइक में जोरदार टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई तो वहीं दो लोग घायल हुए हैं, घायलों को मेडिकल कॉलेज स्थित चिकित्सालय इलाज के लिए भेजा गया तो वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया पुलिस कर रही है।
पिहानी में मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज के पास पिहानी थाना क्षेत्र के शाहाबाद तिराहे के निकट एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। नेवादा थाना मझिला निवासी प्रभात कुमार पुत्र रामनरेश व ररी गांव के अनूप कुमार व चुनमुन तीनों एक बाइक पर आलमनगर दिशा की ओर जा रहे थे। सामने से आ रही तेज रफ्तार आर्टिगा कार के अनियंत्रित होकर बाइक से टकराने के बाद कार चालक मौके से भाग गया।
सड़क पर निकल रहे राहगीरों की सूचना पर आई पुलिस ने घायलों को पिहानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय व मृतक प्रभात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।