Hardoi : सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लें अधिकारी – जिलाधिकारी

Hardoi : विवेकानन्द सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक करते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा सड़क दुर्घटनाओं को अधिकारी गम्भीरता से लें और चिन्हित ब्लैक स्पॉट का समयबद्ध सुधारीकरण कराये तथा वाहनों के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित किए जाने हेतु समस्त श्रेणी के मार्गों पर लेन मार्किंग भी कराएं। अधिकारियों से कहा चौराहों पर ज़ेबरा क्रॉसिंग मार्किंग कार्य कराएं व चौराहों की री इंजीनियरिंग कर व्यवस्थित करें।

जिला मुख्यालय पर बिलग्राम चुंगी व पिहानी चुंगी की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने, अवैध कट बंद करने, सड़कों पर पर्याप्त मार्ग प्रकाश की व्यवस्था, नगर निकायों के वेंडिंग जोन को व्यवस्थित करने, सुगम यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वाली अव्यवस्थित एवं अवैध होर्डिंग्स को तत्काल हटाने और निराश्रित पशुओं के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाकर पशुओं को पशु आश्रय स्थलों में पहुंचाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने पशुओं के सींग पर रिफ्लेक्टर लगवाने जिससे रात्रि मे पशुओ के कारण से दुर्घटनाओं को रोका जाये। एनएचएआई को सड़क पर अवैध ढाबे हटवाने, सड़क किनारे झाड़ियों को हटवाने व निर्माणाधीन मार्ग पर चेतावनी बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें