
हरदोई । प्रदेश स्तर पर जिले की रैंकिंग को लेकर अत्यंत गंभीर नवागत डीएम अनुनय झा सोमवार को सीएम डैश बोर्ड की समीक्षा बैठक में एक्शन मोड में नजर आए। विवेकानंद सभागार में डीएम अनुनय झा ने सीएम डैशबोर्ड की प्रगति की समीक्षा में कहा कि डैशबोर्ड रैकिंग की नियमित समीक्षा होगी।
सूचनाओं को ससमय विभागीय पोर्टल पर फीड कराएं व डिजी शक्ति योजना के अंतर्गत लक्ष्य व उपलब्धता अनुरूप स्मार्ट फोन व लैपटॉप का वितरण कराएं। श्री झा ने सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूँ खरीद की ख़राब श्रेणी को लेकर मंडी सचिव व सहायक निबंधक सहकारिता को कड़ी फटकार तथा बॉट माप अधिकारी की अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए वेतन बाधित करने के निर्देश दिए।
कहा कि शहरी क्षेत्रों में स्वपंजीयन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के प्राप्त आवेदनों के सत्यापन की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। कहा कि आवेदन सत्यापन में शासनादेश में पात्रता में उल्लिखित निर्देशों का पूरा पालन कराएं। डीएम ने सभी तहसीलदारों को धारा 67(1), धारा 34, धारा 116, धारा 80, धारा 24 के लंबित वादों के निस्तारण में तेजी लाने को कहा है।
उन्होंने एसडीएम व तहसीलदारों को कुर्रा बटवारे का प्रकरण अनावश्यक लंबित न रखने को कहा। आईजीआरएस समीक्षा में उन्होंने कहा कि शिकायत निस्तारण में समय व गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें। बैठक में एडीएम प्रियंका सिंह व प्रफुल्ल त्रिपाठी तथा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें – Nitish Kumar ने अधिकारी के सिर पर रखा गमला, मनोस्थिति पर उठ रहे सवाल!
https://bhaskardigital.com/nitish-kumar-placed-a-pot-on-the-officers-head/
यह भी पढ़ें – झांसी : मामूली विवाद ने लिया उग्र रूप, दबंगों ने महिलाओं को बीच सड़क पर पीटा, वीडियो वायरल
https://bhaskardigital.com/jhansi-minor-dispute-took-a-violent-turn-goons-beat-up-women-in-the-middle-of-the-street-video-goes-viral/












