
Hardoi: शुक्रवार शाम जिले में आए नवागत जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत रविवार की देर शाम अपने पहले मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के औचक निरीक्षण में मिली जिम्मेदारों की लापरवाही तथा कई कमियों को देख उन्होंने चेतावनी देते हुए कार्यशैली में सुधार करने की नसीहत दी है।
जिलाधिकारी अनुनय झा ने रविवार को मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया उन्हें इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य विभागों में कई कमियां मिलीं। उन्होंने देखा कि मरीजों को चिकित्सालय से दवाएं बाहर से लाने के लिए की पर्चियां लिखी गई थी जिसे मरीजों ने भी स्वीकार किया। जिलाधिकारी ने डॉक्टरों को मरीजों की दवा चिकित्सालय से मंगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निरीक्षण समय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर चन्द्र कुमार व प्रधानाचार्य डॉ. जेवी गोगोई भी आधा से पौन घण्टे विलम्ब से आने पर दोनों अधिकारियों को चेतावनी भी दी है।
जिलाधिकारी को जब इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर मेघा के अनुपस्थित मिलने पर जब मालूम किया गया तो वह लखनऊ में कार चला रही थीं। जिलाधिकारी श्री झा ने इसे अनुशासनहीनता मानकर कार्रवाई की बात कही है। उस समय इमरजेंसी में मात्र ईएमओ डॉ शेर सिंह उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने मरीजों व परिवार से संवाद कर उनके ईलाज, दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली, उपस्थित कई मरीजों ने दवाओं की कमी और डॉक्टरों की अनुपस्थिति की शिकायत भी की। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने महिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण कर वहां भी जिम्मेदारों को निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें :
रिश्तों तक दरार : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, कहा-‘इनके संस्कार हमारे…
https://bhaskardigital.com/cracks-in-relationships-rjd-supremo-lalu-yadav-expelled-tej-pratap-from-the-party-and-family-said-his-values-are-ours/
पाकिस्तान : बलूचिस्तान में पाक सेना पर हमला, 32 जवानों की मौत
https://bhaskardigital.com/pakistan-attack-on-army-in-balochistan-32-soldiers-killed/
बदलते भारत की तस्वीर है ‘ऑपरेशन सिंदूर’ : पीएम मोदी
https://bhaskardigital.com/operation-sindoor-is-a-picture-of-changing-india-pm-modi/










