
Hardoi: भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रशक्ति (अराजनैतिक) के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हर्ष कुमार को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की अनदेखी करना भारी पड़ गया। सोमवार को वह शहर कोतवाली क्षेत्र में हॉस्पिटल रोड पर अपनी लग्जरी बड़ी एक्सयूवी से बड़े अक्षरों में संगठन का नाम और पद का स्टीकर लगाए तथा अवैध रूप से हूटर लगाकर बजाते हुए जा रहे थे। उसी समय एसपी नीरज कुमार जादौन भी अपनी गाड़ी से निकले और उनके कानों में हूटर की आवाज और निगाहों में किसान यूनियन के नेता की गाड़ी आ गई। बस फिर क्या था उन्होंने तत्काल वही किसान नेता की गाड़ी रुकवाकर ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार यादव व उनकी टीम को मौके पर बुलवाकर नेताजी की गाड़ी को नियम विरुद्ध चलने पर वही सीज करवा दिया।
एसपी के अनुसार आम नागरिक या गैर-सरकारी व्यक्ति द्वारा हूटर लगाना नियम विरुद्ध और दंडनीय अपराध है। यह न केवल कानून व्यवस्था के विरुद्ध है तथा जनता में भ्रम पैदा करता है और अपने पद को बढ़ा चढ़ा कर दिखाने का प्रयास माना जाता है। ट्रैफिक टीम वाहन मालिक से पूछताछ कर जांच कर रही है।










