
हरदोई। नगर पालिका परिषद बिलग्राम की लापरवाही कस्बे में स्पष्ट देखी जा सकती है कि सड़क किनारे रहने वाले नट समुदाय के लोग अपने पशु सड़क पर ही बांध रहे हैं जिससे गंदगी के साथ आवागमन में भी लोगों को असुविधा हो रही है।
कस्बे में नगर पालिका की लापरवाही को लेकर सोशल मीडिया पर भी तीखी आलोचना हो रही है। फेसबुक यूजर बादल वर्मा ने पोस्ट करते हुए लिखा कि नगर के मोहल्ला कासुपेट स्थित रामबेटी डिग्री कॉलेज के सामने बसे नट समुदाय के लोग अपने पशु सड़क किनारे बांध देते हैं, इससे आने-जाने वाले लोगों को बड़ी समस्या हो रही है और दोपहिया व अन्य वाहनों का निकलना मुश्किल है। वर्मा ने नगर पालिका प्रशासन पर सवाल उठाते हुए लिखा कि जिम्मेदार अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे। सूत्र बताते हैं कि कुछ दिन पूर्व इसी मोहल्ले के नाले में गिरने से एक युवक की मौत हो चुकी है, इसके बाद भी नगर पालिका अभी भी सो रही है। सोशल मीडिया पर नगर पालिका की उदासीनता को लेकर लगातार पोस्ट डाली जा रही हैं। कभी कस्बे में लगे खराब बल्बों को लेकर तो कभी सुप्रसिद्ध बाबा मंशा नाथ मंदिर परिसर में हुए निर्माण एवं अवैध अतिक्रमण पर लोग इन पोस्टों को साझा कर नगर पालिका की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर पालिका केवल कागजी दावों तक सीमित है जबकि जमीनी स्तर पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और नालों की मरम्मत जैसे मूलभूत कार्य उपेक्षित हैं। ऐसे में लोग पूछ रहे हैं कि क्या ट्रिपल इंजन सरकार में भी कस्बे की समस्याओं का समाधान नहीं होगा.??