
शाहाबाद, हरदोई। गांव से बाहर गन्ने के खेत में अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिलने की जानकारी होते ही लोग हतप्रभ हैं। स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों द्वारा अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
शनिवार को मझिला थाना क्षेत्र के चठिया गांव से बाहर एक गन्ने के खेत में अज्ञात शव क्षत विक्षत अवस्था में मिला। घटना की जानकारी मिलते ही उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा और उपनिरीक्षक रामलखन अवस्थी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। शव देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि वह कई दिन पुराना हो सकता है। हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक मझिला उमाकांत दीपक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।