Sitapur : नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया

Sitapur : नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि नामेंद्र अवस्थी आज नगर पालिका के वार्ड कोट स्थित एमआरएफ सेंटर पहुंचे और निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बताते चलें कि प्रतिनिधि श्री अवस्थी लगातार विकास कार्यों का भी निरीक्षण करते रहते हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में श्री अवस्थी ने स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को साफ-सफाई को प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए ताकि स्वच्छता व्यवस्था में सुधार लाया जा सके। निरीक्षण के दौरान श्री अवस्थी ने अधिकारियों को नियमित निगरानी करने और स्वच्छता व्यवस्था में किसी भी तरह की कमी न आने देने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इस निरीक्षण का उद्देश्य शहर की स्वच्छता व्यवस्था में सुधार लाना और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है। आगे भी इस तरह के निरीक्षण जारी रहने की संभावना है ताकि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें