
Hardoi: नगर पालिका परिषद सण्डीला ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए नगर क्षेत्र की बहुमूल्य सार्वजनिक भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया और वहां पौधरोपण कर सौंदर्यीकरण का कार्य किया। यह कार्रवाई जीजीआईसी स्कूल के पीछे स्थित ग्राम सभा मितों की गाटा संख्या 78 पर की गई, जहां लंबे समय से अवैध कब्जा बना हुआ था।
अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में शनिवार को पालिका टीम ने राजस्व विभाग के लेखपाल के साथ मौके पर पहुंचकर भूमि की पैमाइश कराई। पैमाइश के बाद पाया गया कि ग्राम सभा मितों निवासी शिव कुमार पुत्र विशेसुर द्वारा इस भूमि पर वर्षों से अवैध कब्जा किया गया था। नगर पालिका ने नहर से नहर तक सीमा चिन्हित कर ट्रैक्टर द्वारा भूमि को जोतवाकर अतिक्रमण हटवाया।
भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने के बाद वहां पौधरोपण कराया गया ताकि क्षेत्र का पर्यावरण संतुलन बेहतर हो और भूमि का समुचित उपयोग हो सके। नगर पालिका प्रशासन के इस प्रयास की क्षेत्रीय जनता द्वारा सराहना की जा रही है। अभियान में अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध कुमार के साथ सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राज मंगल सिंह, गौशाला पाउंड कीपर अब्दुल मुईन, लेखपाल प्रकाश, सतीश, वीरेंद्र सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:
क्या जेल में रची गई थी चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश, STF के सामने शेरू सिंह ने खोले राज
https://bhaskardigital.com/was-there-a-conspiracy-to-murder-chandan-mishra-in-jail-sheru-singh-revealed-the-secret-in-front-of-stf/
सत्र शुरू होने से पहले ही बिखरा विपक्ष, क्या बीजेपी को मिलेगा सीधा फायदा?
https://bhaskardigital.com/opposition-scattered-even-before-the-session-started-will-bjp-get-direct-benefit/