हरदोई : “एक राष्ट्र एक चुनाव” को लेकर सांसद व पूर्व सांसद ने गिनाई उपलब्धियां

  • रसखान ऑडिटोरियम में हुआ कार्यक्रम

हरदोई । रसखान प्रेक्षागृह में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ अशोक बाजपेई एवं लोकसभा सांसद जय प्रकाश रावत की अध्यक्षता में प्रबुद्ध समागम कार्यक्रम पर अशोक बाजपेई ने कहा कि देश में होने वाले सभी चुनाव एक साथ होने से भारत की आर्थिक स्थिरता और विकास में वृद्धि होगी, जिससे व्यवसाय प्रतिकूल नीतिगत परिवर्तनों के भय के बिना निर्णय लेने में सक्षम होंगे और सशक्त पभारत विकसित भारत बनाने के संकल्प को साकार कर सकेंगे।

एक साथ चुनाव कराने के अनेक लाभकारी बिंदुओं पर बुद्धिजीवी वर्ग से चर्चा की, कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव से मतदाताओं के लिए सुविधा और आसानी सुनिश्चित होती है, मतदाता थकान से बचते हैं, तथा मतदान प्रतिशत में वृद्धि होती है। एक राष्ट्र एक चुनाव से नीतियों में अधिक निश्चितता आएगी। बार-बार चुनाव होने से अनिश्चितता का माहौल बनता है और इससे नीतिगत निर्णय प्रभावित होते हैं। कहा कि चुनाव के दौरान सरकारी तंत्र चुनाव ड्यूटी और संबंधित कार्यों के कारण अपने नियमित कर्तव्यों का पालन नहीं कर पाता है।

लोकसभा सांसद जय प्रकाश ने एक राष्ट्र एक चुनाव पर देश भर में चल रहे मंथन पर कहा कि यह विषय कोई नया नहीं है। भारत में इससे पहले कांग्रेस शासनकाल में एक राष्ट्र एक चुनाव की परिपाटी चलती चली आ रही थी। पर कांग्रेस पार्टी की सत्ता की चाहत ने संविधान के ऐसे नियमों को टूक पर रख दिया जो उसकी सत्ता को चुनौती दे सके। भारत की भावी पीढ़ी के सुनहरे भविष्य के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने एक देश एक चुनाव पर विमर्श खड़ा किया। उनका मानना है कि समय के साथ सबको बदलना चाहिए। मौजूदा समय भारत की आर्थिक प्रगति की यात्रा का है। भारत विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है, भारत को सशक्त बनाना है तो पहला एक राष्ट्र एक चुनाव इसका आधार है।

सांसद ने कहा कि एक साथ चुनाव की प्रक्रिया का पहला लाभ ये होगा कि पूरे देश की एक मतदाता सूची बनेगी जिससे फर्जी वोट डालने की व्यवस्था समाप्त होगी व चुनाव आयोग तथा अन्य सरकारी कार्यों में सुगमता आएगी। इस प्रस्ताव के कई फायदे हैं जो सरकार के राजकीय कोष में कमी लाएगी।
वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट इन्द्रेश्वर नाथ गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष राम बहादुर सिंह ने किया। कार्यक्रम में भाजपा के वर्तमान व पूर्व पदाधिकारी, कार्यकर्ता नगर के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत