
हरदोई । चंडीगढ़ से हरदोई आने पर ट्रेन से उतरने के दौरान दूसरी लाइन पर आई ट्रेन से कटकर मां व बेटी की मृत्यु हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सोमवार को जिले के बालामऊ जंक्शन पर चंडीगढ़ में फुटपाथ पर ठेला लगाकर अपने व परिवार की गुजर बसर करने वाले अवनीश की पत्नी उर्मिला 35 वर्ष और पुत्री कोमल 7 वर्ष परिवार सहित हरदोई आ रहा था। हरदोई स्टेशन पर भीड़ के कारण वे उतर न सके। आगे बालामऊ जंक्शन पर स्टॉपेज न होने के कारण भी ट्रेन रुकी।
दूसरी ट्रेन को पास देने के लिए चंडीगढ़ एक्सप्रेस को मुख्य ट्रैक पर रोका गया था। चंडीगढ़ एक्सप्रेस से उतरते समय लापरवाही के चलते उर्मिला और कोमल की बगल के ट्रैक पर आई तेज रफ्तार ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई। अवनीश पत्नी व तीन बच्चों नितिन 11 वर्ष, कोमल 7 वर्ष तथा आदेश 3 वर्ष के साथ चंडीगढ़ में रहता था पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें – आतंकवाद के खिलाफ नहीं होगी ढिलाई : एयरफोर्स ने दिया साफ संकेत…अभी और भी बाकी है, पाकिस्तान में मचा हड़कंप
https://bhaskardigital.com/there-will-be-no-leniency-against-terrorism-air-force-gave-a-clear-signal-more-is-yet-to-come-there-is-panic-in-pakistan/