
- प्रत्येक जिले में एक ग्राम पंचायत को बनाया जाएगा मॉडल सोलर गांव
- सोलर सिस्टम लगाने के लिए सरकार देगी प्रत्येक परिवार को अनुदान
हरदोई । मॉडल सोलर गांव का प्रतियोगिता द्वारा चयन किया जाएगा जिसमे केंद्र सरकार सोलर एनर्जी पर एक करोड़ धनराशि खर्च करेगी। पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना में प्रत्येक जिले में एक ग्राम पंचायत को मॉडल सोलर विलेज के चयन को लेकर जिला प्रशासन एवं पंचायती राज विभाग ने तैयारी आरंभ की हैं। डीएम एमपी सिंह ने बताया नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के दिशा निर्देशों से मॉडल सोलर ग्राम चयन को लेकर जल्द जिलास्तरीय निगरानी कमेटी (डीएलएमसी) कमेटी का गठन किया जाएगा।
डीपीआरओ विनय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि वीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग की मॉडल सोलर ग्राम योजना द्वारा हर जरूरतमंद परिवार को सोलर एनर्जी से बिजली देने के लिए मॉडल सोलर गांव का चयन होना है। मॉडल सोलर गांव चयन के लिए जिले की पांच हजार से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसके आधार पर गांव का चयन किया जाएगा। बताया कि मानकों पर खरी उतरने वाली एवं चयनित ग्राम पंचायत को मॉडल बनाया जाएगा।
डीपीआरओ ने बताया मॉडल सोलर ग्राम में केंद्र सरकार द्वारा सोलर एनर्जी परियोजना पर एक करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मॉडल सोलर विलेज में सार्वजनिक स्थानों, सरकारी भवनों, मार्ग प्रकाश व्यवस्था आदि को सौर उर्जा से संचालित किया जाएगा। कहा कि प्रत्येक परिवार को सोलर सिस्टम लगाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से अनुदान भी मिलेगा ।