
पाली, हरदोई। सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के पाली कस्बे में रविवार को क्षेत्रीय विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह ‘रानू’ ने 23 करोड़ रुपये की लागत वाली बाढ़ एवं कटाव निरोधक परियोजनाओं का भूमि पूजन एवं हवन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आगामी दो वर्षों में क्षेत्र को पूरी तरह कटाव मुक्त बना दिया जाएगा।
पाली के मोहल्ला सुलह सराय में गर्रा नदी किनारे आयोजित कार्यक्रम में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की ओर से कुल पांच परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ, जिनमें दो परियोजनाएं पाली क्षेत्र की हैं। इनमें गर्रा नदी के बाएं किनारे स्थित ग्राम अतर्जी और दाएं किनारे स्थित पाली कस्बे के कटाव निरोधक कार्य प्रमुख हैं। इन दोनों परियोजनाओं की कुल लागत 1.86 करोड़ रुपये है।
इसके अतिरिक्त भटौली माफी, सहजना, बहुरौली, दुर्जना, रबियापुर, हुसैनापुर, बारी और श्यामपुर पंजा जैसे संवेदनशील गांवों में भी रामगंगा और गर्रा नदी किनारे कटाव निरोधक कार्य किए जाएंगे। कुल मिलाकर इन पांचों परियोजनाओं से 15 से 20 गांवों को सीधा लाभ मिलेगा।

विधायक रानू सिंह ने कहा कि सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ और कटाव लंबे समय से बड़ी समस्या रही है, लेकिन अब सरकार द्वारा स्वीकृत इन परियोजनाओं से 80 प्रतिशत समस्या का समाधान हो चुका है। उन्होंने बताया कि कहारकोला और बाबरपुर गांवों को भी गर्रा नदी के कटाव से बचाने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी, भाजपा नेता कुलदीप मिश्रा, मंडल अध्यक्ष राकेश रंजन त्रिवेदी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामू अग्निहोत्री, व्यापारी नेता अनुज मिश्रा,शिवम तिवारी, संदीप मिश्रा, श्रीपाल कश्यप, बाबू बाजपेई, अनूप बाजपेई सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।