
Hardoi : हरदोई में बिलग्राम तहसील क्षेत्र में बीते दो माह के दौरान हुई दैवीय आपदाओं में डूबकर मृतकों के परिजनों को शुक्रवार को अहेतुक सहायता राशि की चेक वितरित की गई। यह कार्यक्रम तहसील सभागार में आयोजित हुआ, जिसमें क्षेत्रीय विधायक आशीष कुमार सिंह “आशू” ने प्रत्येक परिजन को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की।
ज्ञात हो कि पिछले दो महीनों में बिलग्राम तहसील क्षेत्र में कुल पांच लोगों की डूबने से असामयिक मृत्यु हो गई थी। इनमें रिंकू पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम हसनपुर ज्योली, पुनीत मिश्रा पुत्र गणेश शंकर निवासी ग्राम तेजीपुर, जयपाल पुत्र पन्नालाल निवासी मोहल्ला रफैयत गंज कस्बा बिलग्राम, सत्यम पुत्र नौरंग निवासी ग्राम जरेरा तथा उमाशंकर पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम टेढ़ुई पुरवा मजरा कुरसठ शामिल हैं। इनके परिजनों को विधायक द्वारा अहेतुक सहायता राशि के रूप में चेक वितरित किए गए।
इस अवसर पर विधायक आशीष सिंह “आशू” ने भावुक होते हुए कहा कि “मैं पीड़ा को समझ सकता हूं, क्योंकि विधायक बनने के मात्र आठ माह बाद मेरा भाई भी दिवंगत हो गया था।” उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार और प्रशासन हमेशा जनता के साथ खड़ा है और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
तहसील सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान उपजिला अधिकारी एन. राम, तहसीलदार यशवंत सिंह, नायब तहसीलदार मुकेश कुमार चौधरी, अनेक सिंह सहित तहसील का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। इस दौरान परिजनों ने विधायक एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़े : Sonam Wangchuk : गिरफ्तारी के सोनम वांगचुक की पत्नी बोली- ‘मेरे पति के साथ अपराधी जैसा व्यवहार..’










