
Hardoi: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को न्यूट्रिशन रिहैबिलिटेशन सेंटर (एनआरसी) का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक अलका सिंह अर्कवंशी व सीडीओ सान्या छाबड़ा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। यह केंद्र कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों को बेहतर उपचार व पोषण प्रदान करने हेतु शुरू किया गया है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर ब्लॉक सण्डीला, कछौना, कोथावां, भरावन व बेहन्दर के स्वास्थ्य अधीक्षकों और आरबीएसके टीम की निगरानी में कुपोषित बच्चों की पहचान कर भर्ती की गई। सण्डीला में 3, कोथावां और भरावन से 1-1 बच्चे को 14 दिनों के लिए भर्ती कर विशेष पोषक आहार और नियमित उपचार दिया जाएगा। बच्चों के साथ रुकी माताओं को 14 दिन के लिए प्रतिदिन 100 रुपए की दर से 1400 की सहायता मिलेगी। विधायक ने तीन बच्चों को मेडिसिन किट भी दी। भर्ती 5 टीबी मरीजों को विधायक व सीडीओ द्वारा पोषण पोटली किट दी गई।
अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एनआरसी संचालन के लिए बाल रोग विशेषज्ञ व तीन प्रशिक्षित स्टाफ नर्स की नियुक्ति की गई है। अवसर पर भरावन के अधीक्षक डॉ. अरविंद मिश्र, यूनिसेफ मंडल कंसल्टेंट डॉ. अनीता, डॉ. शाहिद आरबीएसके जिला प्रबंधक सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:
राजस्थान के झालावाड़ में दर्दनाक हादसा: स्कूल की छत गिरने से 5 बच्चों की मौत, दर्जनों अब भी मलबे में
https://bhaskardigital.com/tragic-accident-in-jhalawar-rajasthan-5-children-died-due-to-collapse-of-school-roof-dozens-still-trapped-in-the-rubble/
हिमाचल में भारी बारिश और भूस्खलन का कहर जारी, 200 से अधिक सड़कें बंद, करोड़ों का नुकसान
https://bhaskardigital.com/heavy-rain-and-landslide-wreak-havoc-in-himachal-more-than-200-roads-closed-loss-worth-crores/