
शाहाबाद में हुआ विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम
शाहाबाद, हरदोई। प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन के आठ वर्ष पूर्ण उपलक्ष्य में तहसील परिसर में विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम का उदघाटन राज्य मंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी ने किया। उन्होंने परिसर में विभिन्न विभागों के स्टॉल का अवलोकन कर दिव्यांग जनों को ट्राई साईकिल व उपकरण वितरित किये। एसडीएम दीक्षा जोशी ने मंत्री का स्वागत किया।
कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि मंत्री ने किया जिसमें स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मुख्य अतिथि ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व टूल किट वितरित कर अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए कई योजनाएं चला रही है।
नारी सशक्तिकरण के लिए व्यापक कदम उठाये गए है। बेटियां अब बोझ नहीं रहीं, सरकार गरीब परिवारों में बेटी के जन्म से लेकर उनके विवाह तक की व्यवस्था कर रही है। प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहतर हुई है। निवेश के अनुकूल माहौल बना है। शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था बेहतर हुई है। इस अवसर पर सभी सम्बंधित अधिकारी व स्थानीय जन प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।