हरदोई : नगर पालिका द्वारा साइकिल यात्रा में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का दिया गया संदेश

हरदोई : महान हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद की 120वीं जयंती के अवसर पर रविवार को नगर पालिका परिषद सण्डीला द्वारा साइकिल यात्रा निकाली गई, जो पालिका कार्यालय से प्रारंभ होकर इम्लियाबाग चौराहा तक गई। इसका उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और शारीरिक फिटनेस को जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करना रहा।

साइकिल यात्रा में नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी एवं स्कूली छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए प्रतिभागियों ने कहा कि उनका जीवन अनुशासन, परिश्रम और खेल भावना का प्रतीक है, जिन्हें अपनाकर नई पीढ़ी एक स्वस्थ और ऊर्जावान समाज का निर्माण कर सकती है।

पालिका अध्यक्ष ने बताया कि भविष्य में भी इसी प्रकार के स्वास्थ्य एवं जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि समाज में स्वास्थ्य और खेलों के प्रति एक सकारात्मक वातावरण बन सके।

इस अवसर पर प्रकाश कुमार, संजय कुमार, मोहम्मद आफताब, सौरभ सिन्हा, शाहिद अली, शरीफ अहमद, हसीब अहमद, संजीव कुमार, नगर पालिका सदस्य मदन गोपाल कश्यप, स्कूली छात्र एवं नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद : हत्या कर शव जंगल में फेंका, तीन आरोपित गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी : हाथियों के आतंक से परेशान किसानों का फूटा गुस्सा, बेलरायां वन कार्यालय का किया घेराव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें