हरदोई: मल्लावां में बनेगा 50 शैय्या युक्त मातृ-शिशु स्वास्थ्य विंग, मिली स्वीकृति

  • विधायक बिलग्राम-मल्लावां आशीष सिंह आशु ने जताया उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का आभार

हरदोई: आमजन की सेवा को लेकर संकल्पित प्रदेश सरकार द्वारा मल्लावां को 50 शैय्या युक्त आवासीय “मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग” (एमसीएच विंग) का निर्माण जल्द कराया जाएगा। महत्वपूर्ण स्वास्थ्य परियोजना की स्वीकृति मिलने पर बिलग्राम-मल्लावां विधायक आशीष सिंह ‘आशु’ ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक से शिष्टाचार भेंट कर आभार भी किया।

विधायक ने जानकारी दी कि यह चिकित्सालय बनने पर पूरे विधानसभा क्षेत्र के लिए वरदान होगा। विशेषकर माताओं, बहनों और बेटियों को अब अच्छी चिकित्सा सेवा अपने ही क्षेत्र में आसानी से उपलब्ध होगी व छोटे-मोटे इलाज के लिए अब दूर नही जाना होगा।

विधायक ने कहा कि यह स्वास्थ्य सुविधा स्थानीय जनता को राहत देने के साथ ही क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्था को भी मजबूत बनाएगी। इसके लिए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व प्रदेश सरकार का विशेष धन्यवाद भी दिया। यह एमसीएच विंग के बनने से क्षेत्रीय स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा विस्तार होगा साथ ही जनमानस को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें:

राजस्थान के झालावाड़ में दर्दनाक हादसा: स्कूल की छत गिरने से 5 बच्चों की मौत, दर्जनों अब भी मलबे में
https://bhaskardigital.com/tragic-accident-in-jhalawar-rajasthan-5-children-died-due-to-collapse-of-school-roof-dozens-still-trapped-in-the-rubble/

हिमाचल में भारी बारिश और भूस्खलन का कहर जारी, 200 से अधिक सड़कें बंद, करोड़ों का नुकसान
https://bhaskardigital.com/heavy-rain-and-landslide-wreak-havoc-in-himachal-more-than-200-roads-closed-loss-worth-crores/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल