हरदोई: विवाहिता ने की आत्महत्या, कमरे में फंदे पर लटकता मिला शव

बिलग्राम, हरदोई । कोतवाली क्षेत्र के तेरवा चांदपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान 24 वर्षीय नाजिरा पत्नी जीशान के रूप में हुई है। वह अपने घर के कमरे में फंदे से लटकी मिली। पति जीशान ने बताया कि जब वह कमरे में गया तो पत्नी फंदे पर लटकी हुई थी। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मर्चरी हाउस भेज दिया गया।

बिलग्राम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें