हरदोई : 11 मई को शादी, विदा होकर ससुराल पहुंची बहू, पति ने लगा ली फांसी

हरदोई। शादी के बाद बहू को विदा कर घर लाने के बाद बढ़ाने अज्ञात कारण से पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।

टड़ियावां थाना क्षेत्र के कोडरा मजरा गौरा डांडा गांव निवासी नीरज गौतम (23 वर्ष) ने विवाह के अगले दिन फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नीरज की बारात 11 मई को नयापुरवा मजरा अटवा कटैया गांव गई थी और 12 मई को विवाह के बाद वापस लौटी थी। घटना वाली रात उसकी सुहागरात थी लेकिन उसी रात नीरज ने गांव के बाहर एक आम के पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सुबह ग्रामीणों ने उसका शव पेड़ से लटकता देखा तो पूरे गांव में लोग भौचक्के रह गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई की है। आत्महत्या के कारण स्पष्ट नही हुआ है। परिवार में नीरज दो भाइयों में छोटा था। पिता की पहले ही मृत्यु उपरांत उसकी मां ने दूसरा विवाह किया जिससे दो बेटे और एक बेटी हैं। नीरज कुल चार भाइयों और एक बहन में दूसरे नंबर पर था।

यह भी पढ़े : महराजगंज : 40 घंटे से बिजली गुल, गर्मी से लोग परेशान, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ UPSC को मिला नया चेयरमैन, अजय कुमार संभालेंगे कमान तिरंगा यात्रा में सीएम योगी बोले – सेना ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ?