हरदोई : मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन में मिली कई खामियां, सीडीओ ने दिए सुधार के निर्देश

हरदोई : मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन 160 बेड के आईपीडी भवन में गुरुवार को सीडीओ सान्या छाबड़ा को निरीक्षण के दौरान कई कमियां मिलीं, जिनमें उन्होंने टाइल, एंगल स्ट्रिप, साइनेज, शौचालय फर्श, ग्राउटिंग कार्य की कमियों को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए।

निर्माणाधीन भवन के भूतल, प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ तल के निरीक्षण में छत की फॉल्स सीलिंग में टाइल का निकलना, एंगल स्ट्रिप का सही ढंग से फिक्स न होना, किसी भी कक्ष में साइनेज का न लगा होना, शौचालय के वॉश बेसिन में छोटी पिलर कॉक होना, फ्लोर एवं वॉल टाइल्स में कई स्थानों पर ग्राउटिंग कार्य अधूरा रहना, और कई कमरों में पेंटिंग की फिनिशिंग भी सही न मिलना शामिल था।

सीडीओ श्रीमती छाबड़ा ने देखा कि पूरे तल पर खिड़की व दरवाजों में लगे शीशों की सफाई नहीं हुई है और तृतीय तल पर दिव्यांग शौचालय में फर्श का ढाल ठीक नहीं है। वहीं उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि भवन में लगी लिफ्ट का एएमसी प्रपत्र हस्तांतरण के समय अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किया जाए।

उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कॉलेज को ऑक्सीजन पाइप लाइन की क्रियाशीलता की पूर्ण जांच कराकर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए कि ऑक्सीजन पाइप लाइन सही प्रकार से कार्य कर रही है अथवा नहीं।

सीडीओ ने एक्सईएन विद्युत को भवन में लगे समस्त विद्युत उपकरणों की विद्युत सुरक्षा, क्रियाशीलता तथा अर्थिंग की जांच कर सभी उपकरणों एवं अर्थिंग कार्य सहित कमियों को एक सप्ताह में ठीक कराकर अवगत कराने के निर्देश कार्यदायी संस्था यूपी राजकीय निर्माण निगम को दिए।

निरीक्षण के समय एक्सईएन पीडब्ल्यूडी राज कुमार मौर्य, एक्सईएन शारदा नहर अजय चौधरी, एक्सईएन विद्युत सूर्य कुमार, प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज जेवी गोगोई, जेएन चक्रवर्ती (पीएम, यूपीआरआरएन), एई आरईडी राहुल यादव, एई पीडब्ल्यूडी आलोक चौहान आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: कन्नौज : सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मियों का विदाई व सम्मान समारोह

नानपारा सब-रजिस्ट्रार की कार्यशैली से नाराज़ अधिवक्ता, 5 अगस्त तक कलमबंद हड़ताल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल